LIVE TVMain Slideखेलदेश

क्या युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान में होगी वापसी जाने क्या है मामला ?

युवराज सिंह को क्रिकेट की दुनिया में ‘सिक्सर किंग’ के तौर पर जाना जाता है. 2019 में हालांकि युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अभी तक क्रिकेट के प्रति युवराज सिंह का प्यार कम नहीं हुआ है.

युवराज सिंह जल्द ही नई भूमिका में नज़रर आने वाले. मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया है कि युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया कम्युनिटी क्लब का हिस्सा बनेंगे.

मेलबर्न ईस्टर्न एसोसिएशन के साथ जुड़े एक क्रिकेट क्लब ने क्रिस गेल, ब्रायन लारा, युवराज सिंह और एबी डीविलियर्स जुड़ने का दावा किया है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट दिलशान इस क्लब के साथ पिछले साल जुड़े थे और उन्होंने टी20 कप के दौरान 132 रन बनाए थे.

मुलग्रेव क्लब के अधिकारी ने सनथ जयसूर्या और उपल थरंगा के भी टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा हम स्थानीय लोगों के सामने जयसूर्या, थरंगा जैसे खिलाड़ियों को लाकर दिखाना चाहते थे. हम बताना चाहते हैं कि हम बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकते हैं.

क्रिकेट क्लब की ओर से कहा गया दिलशान जैसे खिलाड़ी के खेलने से हमारा क्लब मजबूत हुआ है. हमारे पास अब काफी अच्छी स्पॉर्न्स हैं. हमने नए खिलाड़ियों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमने लारा, युवराज और डीविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को जोड़ने का फैसला किया है.

अब तक हालांकि यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह किस क्लब के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन अब क्रिस गेल, डीविलयर्स और युवराज जैसे खिलाड़ियों का मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े क्लब के लिए खेलना लगभग पूरी तरह से तय है.

ऑस्ट्रेलिया की लिमिटिड ओवर्स टीम के कप्तान एरोन फिंच समेत कई बड़े खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े क्लब की ओर से खेलते हुए नज़र आते हैं. कोविड 19 के कड़े प्रोटोकॉल के बीच टी20 टूर्नामेंट की तारीखों का एलान होना अभी बाकी है.

Related Articles

Back to top button