उत्तराखंड : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना की स्थिति से निपटाने के लिये तैयारियों का लिया जायजा
उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यात्रा से जुड़े लोगों के लिये कोरोना वायरस की अतिरिक्त खुराकों का प्रबंध करने के लिये कहा है. यही नहीं, चार धाम यात्रा से जुड़े उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के लिए भी ये निर्देश दिया है.
इसके अलावा टिहरी और पौड़ी के लिये भी वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का कोटा रखा गया है. चूंकि ये सभी जिले चार धाम यात्रा के रास्ते में आते हैं, इसलिये विशेष सावधानी बरती जा रही है. इन सभी जिलों के लिये पांच हजार खुराक अतिरिक्त रखी जाएंगी. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उत्तरकाशी को 10 हजार अतिरिक्त खुराकों दी गई हैं.
गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार एक जुलाई से प्रदेश के तीन जिले चमोली, रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी के स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू कर रही है और 11 जुलाई से अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को खोल रही है.
वहीं, हिमालय में पांचवें धाम के रूप में स्थापित हेमकुण्ड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए अभी नहीं खुलेंगे. चार धाम यात्रा के तहत हिंदू श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन करते हैं. सर्दियों में पवित्र धाम के कपाट बंद कर दिये जाते हैं, वहीं, गर्मियों के दौरान इसे खोल दिया जाता है.