LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

आज राष्ट्रपति कोविंद कानपुर देहात जिले में अपने पैतृक गांव परौंख का करेंगे दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के कानपुर दौरे का आज तीसरा दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज कानपुर देहात जिले में अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे, जहां वह परौंख गांव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रपति शुक्रवार शाम विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे. राष्ट्रपति कोविंद राज्य की राजधानी लखनऊ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए 28 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी से ही रवाना होंगे. 29 जून को, वह एक विशेष विमान से नई दिल्ली लौट आएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का कार्यक्रम इस तरह है.

  • सुबह 11:50 से लेकर 12:20 बजे तक लोगों से मुलाकात करेंगे.
  • दोपहर 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे. दस मिनट बाद रवाना होंगे.
  • दोपहर 1:00 बजे दोपहर पुखरायां हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
  • दोपहर 1:20 बजे से 10 मिनट तक का समय आरक्षित रहेगा.
  • दोपहर 1:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
  • दोपहर 2:30 कार्यक्रम समापन के बाद चार बजे तक लंच के लिए उनका समय आरक्षित रहेगा.
  • शाम 4 बजे से 4:30 बजे तक वह अपने मित्र सतीश चंद्र मिश्र के यहां रहेंगे.
  • शाम 4:40 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और 4:50 बजे पुखरायां से हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • शाम 5:20 बजे सिविल एयरोड्रम पहुंचेंगे. वहां से 5:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे.

Related Articles

Back to top button