LIVE TVMain Slideखेलदेशविदेश

आज शुरू होने वाली है भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. एकमात्र टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार आगाज करने के बाद शेफाली वर्मा का वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी कंफर्म है.

भारतीय महिला टीम ने हाल के दिनों में इंग्लैंड की महिला टीम को वनडे में कड़ी चुनौती दी है. 2010 और 2019 के बीच, दोनों पक्षों के बीच खेले गए 22 मैचों में से भारत ने 10 जीते और 12 हारे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का समग्र रिकॉर्ड भी 37 हार के मुकाबले 30 जीत के साथ अच्छा है.

हालांकि, इंग्लैंड में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. 29 मैचों में से, भारतीय महिलाओं ने 22 में हार का सामना किया है और केवल पांच में जीत हासिल की है, जिसमें 0.227 जीत-हार का अनुपात कम है.

भारत को बड़ा स्कोर बनाने या लक्ष्य का पीछा करने के लिए मजबूत शुरूआत की जरूरत होगी. इसके लिए उन्हें ऑल आउट होने के लिए शेफाली की जरूरत होगी. कप्तान मिताली राज ने कहा कि टीम प्रबंधन शैफाली वर्मा को अपना स्वाभाविक खेल खेलने देगा और अगर वह गिरती है तो अनुभवी मध्यक्रम मरम्मत का काम संभालेगा.

मिताली राज ने कहा शेफाली पहली बार एक दिवसीय प्रारूप में खेल रही है, मैं एक कप्तान के रूप में उसे हमेशा उसी तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जिस तरह से उसे खेलने में मजा आता है, वह खेलने में सहज है भारत ने फरवरी 2019 में पिछली द्विपक्षीय सीरीज 2-1 से जीती थी. हालांकि, वह मुंबई में खेली गई थी.

Related Articles

Back to top button