LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किया मिसाइल अग्नि प्राइम सफल परीक्षण

भारत ने मिसाइल तकनीक में सोमवार को एक और नई सफलता का आसमान छू लिया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित मिसाइल अग्नि प्राइम का आज दोपहर 12 बजे परीक्षण किया गया.

अग्नि सीरीज की मिसाइल्स में सब आधुनिक अग्नि प्राइम की मारक क्षमता 1,000 से 1,500 किलोमीटर है. भारत ने आज सुबह 10:55 बजे ओडिशा के तट पर अग्नि सीरीज की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया.

सूत्र ने कहा कि नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कंपोजिट मैटेरियल से बनी है और यह परीक्षण बिल्कुल प्लान के मुताबिक हुआ. कहीं कोई दिक्कत नहीं आई अग्नि प्राइम को मोबाइल लॉन्च से भी फायर कर सकेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरडीओ के अधिकारियों के हवाले से कहा पूर्वी तट के किनारे स्थित टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल पर नज़र रखी और निगरानी की. पूरा लॉन्च प्लान के अनुसार हुआ. सटीकता के साथ सभी मिशन पूरे किए

आंकड़ों के अनुसार अग्नि प्राइम एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 1500 किमी होगी. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जो लगभग 1,000 किलोग्राम का पेलोड या परमाणु शस्त्र ले जा सकती है.

डबल स्टेड वाली मिसाइल ‘अग्नि-1’ की तुलना में हल्की और अधिक पतली होगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्नि प्राइम को 4,000 km रेंज वाली अग्नि 4 और 5,000 km वाली अग्नि पांच में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को मिलाकर बनाया गयाा है

Related Articles

Back to top button