LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में आये कोरोना के 9,974 नए मामले

कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी.

बता दें कि 76 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से कम है. वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,974 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,36,821 हो गयी, वहीं संक्रमण से 143 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,21,286 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 8,562 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 57,90,113 हो गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,22,252 है.

मुंबई में 739 नए मामले आये हैं और 13 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है. इससे मुंबई में संक्रमितों की संख्या 7,20,349 और मृतक संख्या 15,396 हो गयी है.

Related Articles

Back to top button