राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के लखनऊ आगमन पर जाने क्या है रूट डायवर्जन की व्यवस्था
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सोमवार को कानपुर से लखनऊ आएंगे। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से पहुंचने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे गवर्नर हाउस जाएंगे।
इस दौरान राष्ट्रपति का काफिला लखनऊ के चारबाग हजरतगंज से होते हुए राजभवन पहुंचेगा। यहां न्यायाधीशों के साथ हाई टी का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस आफ इंडिया भी मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को लोकभवन से राष्ट्रपति डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। लोकभवन में करीब एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंगलवार शाम को राष्ट्रपति राजभवन से प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में सड़कों पर कई जगह रूट डाइवर्जन रहेगा। विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
कानपुर में पैतृक गांव के दौरे के बाद दो दिन के लिए सोमवार को लखनऊ आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आगमन से पूर्व रविवार को फ्लीट का रिहर्सल की गई। करीब पचास वाहन फ्लीट में शामिल थे।
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क है
और तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेना की खुफिया इकाई को भी अलर्ट कर दिया गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास की हर गतिविधि पर अफसर पैनी नजर रख रहे हैं।
राष्ट्रपति की प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को चारबाग स्टेशन पर आएगी। इससे पहले रविवार शाम से ही स्टेशन परिसर की सभी पार्किंग सील कर दी गई हैं।
इसके साथ आरक्षण केंद्र और स्टेशन की मेन एंट्री बंद भी रहेगी। ये सभी सुविधाएं 28 जून को दोपहर दो बजे के बाद बहाल होंगी। इसके साथ स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनों के प्लैटफॉर्म भी बदल गए हैं तो कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी जाएंगी। राष्ट्रपति के आने के बाद इन ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।
लखनऊ में रूट डायवर्जन की व्यवस्था
चारबाग स्थित रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बाएं होकर निकला जा सकेगा।
चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चारबाग लाटूश रोड तिराहा होकर जाया जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह छोटी लाइन तिराहा होकर अपने गंतव्य के लिए जाया जा सकेगा।
बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह गोल्फ क्लब चौराहा या लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात सिसेंडी तिराहा, होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।