LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : जेडीयू नेता केसी त्यागी ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात

उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी ताल ठोंकने के लिए तैयार हो गई है. यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच बात चल रही है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं. वहां हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं. 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे.

लेकिन पार्टी में सर्वसहमति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला त्यागी ने कहा कि मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है. उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है

केसी त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी ने अब विस्तार का फैसला किया है. अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले चुनाव में जा सकते हैं. बिहार में एनडीए का हिस्सा रहते हुए हम पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुके हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव संभावित हैं. जेडीयू और बीजेपी पड़ोसी राज्य बिहार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों मिलकर काफी लंबे समय से बिहार में साथ सरकार चला रहे हैं.

Related Articles

Back to top button