मध्यप्रदेश में आये कोरोना के 39 नए मामले सामने
कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी.
बता दें कि 76 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से कम है. वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है.
बता दें कि रविवार को 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 संक्रमितों की जान चली गई. वहीं रविवार को देश में 17 लाख 21 हजार वैक्सीन दी गयीं. बता दें कि बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को टीकाकरण की रफ्तार कम होती है.
देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कल कोरोना के 15,70,515 सैंपल की जांच की गयी. देश में अब तक कुल 40 करोड़ 63 लाख 71 हजार 279 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,89,696 पहुंच गयी है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 21 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,917 हो गयी है.
प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सात नए मामले इंदौर में आये जबकि भोपाल में 10 नये मामले आये.