मोनालिसा के साड़ी में करवाया फोटोशूट लगाया ग्लैमर का तड़का

मोनालिसा ने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो टेलिविजन इंडस्ट्री में भी एक पहचान बना चुकी हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं और यही कारण है कि वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं. मोनालिसा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फैंस के बीच जानी जाती हैं.
उनका बोल्ड और गेलैमरस स्टाइल सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी है वो एक अलग हॉटनेस का तड़का लगा रहा है.
फोटोशूट में एक्ट्रेल ब्लू कलर की साड़ी में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उतनी ही बोल्ड भी नजर आ रही हैं. फैंस इसे देख अपना दिल हार बैठे हैं. साड़ी में भी मोनालिसा अपनी वहीं अदाओं का जादू बिखेर रही हैं. साथ में फोटोज में वो मैचिंग की चूड़ियां और बिंदी लगाई दिख रही हैं. मोनालिसा की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.
मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फिल्मों और टीवी शो का साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.आपको बता दें मोनालिसा ने फिल्म ‘ब्लैकमेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

जिसमें उनको स्टार सुनील शेट्टी और अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला था. मोना को असली पहचान बिग बॉस से मिली थी. उसके बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर ही जाता गया.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के गाने ‘आओ राजा’ पर धांसू डांस कर रही हैं. ब्लैक लहंगा पहने मोना वीडियो में बेहद हॉट अंदाज में दिख रही थीं.