LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली में आये पिछले 24 घंटों में कोरोना के 101 नए मामले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझने के बाद भारत में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले सोमवार को 46,148 और मंगलवार को 37,566 कोरोना केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए.

राजधानी में मंगलवार को कोविड संक्रमण के नए मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई. पिछले 24 घंटों में 101 नए मामले सामने आए. तीन दिनों के बाद एक दिन में कोविड के मामले सौ से ज्यादा आए. सोमवार को साल की सबसे कम संख्या 59 दर्ज की गई थी

लेकिन एक दिन आंकड़ा फिर से 100 के पार चला गया. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 85 और शनिवार को 89 नए मामले आए थे. शुक्रवार को 115 कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

इस बीच, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मौतों की कुल संख्या 24,971 तक जा पहुंची. दिल्ली में इस समय 1,531 एक्टिव मामले हैं, जो 1 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. शहर की संक्रमण दर 0.15 फीसदी है, जबकि ठीक होने की दर 98.15 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button