LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा 31 जुलाई तक प्रतिबंध : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. DGCA ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई, 2021 तक लागू रहेगा.

हालांकि यह प्रतिबंध उन अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों पर लागू नहीं होंगे जिन्हें डीजीसीए ने उड़ान की अनुमति दी है. आदेश में यह भी कहा गया है कि कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.

बता दें कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को पहली बार मार्च 2020 में प्रतिबंधित किया गया था. घरेलू उड़ानें मई 2020 में फिर से शुरू हुईं लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधित रही क्योंकि कोविड के मामले बड़ी संख्या में पाए जाते रहे

Related Articles

Back to top button