LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट जाने क्या है आज का भाव ?

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. एमसीएक्स मार्केट में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर अगस्त सोना वायदा 46518 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

वहीं, चांदी में तेजी देखने को मिली है. चांदी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68381 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9175 रुपये सस्ता है.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की दरें कम होकर 1,763.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं जोकि चार साल की सबसे बड़ी गिरावट है.

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 30 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सभी शहरों में अलग-अलग है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50080 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 48100 रुपये, कोलकाता में 49120 रुपये, मुंबई में 46900 रुपये, हैदराबाद में 47730 रुपये, जयपुर में 50080 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुद्ध सोने (999) का भाव 4701 रुपये, 22 कैरेट 4541 रुपये, 18 कैरेट का भाव 3761 रुपये रुपये प्रति 1 ग्राम है. बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है.

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button