उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को दी शुभकामनाएं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. सपा कार्यकर्ता जगह-जगह अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. कई नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को फोन कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है. योगी ने एक ट्वीट कर अखिलेश को शुभकामनाएं भी दी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2021
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
योगी ने लिखा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.
उधर, इससे पहले अखिलेश यादव अपने जन्मदिन पर भी बीजेपी पर हमला बोलने से नहीं चूके. नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 1, 2021
कोरोनाकाल में जबकि भाजपा सरकार बुरी तरह नाकाम है, डॉक्टरों ने ही आगे आकर मोर्चा सँभाला है, उन्हें चतुर्दिक सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है।
डॉक्टर जीवन की आशा का दूसरा नाम होता है। @IMAIndiaOrg #DoctorsDay#savethesaviours pic.twitter.com/7pQneaR1ns
कोरोना काल में जबकि बीजेपी सरकार बुरी तरह नाकाम है, डॉक्टरों ने ही आगे आकर मोर्चा सँभाला है, उन्हें चतुर्दिक सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. डॉक्टर जीवन की आशा का दूसरा नाम होता है.