LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को दी शुभकामनाएं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. सपा कार्यकर्ता जगह-जगह अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. कई नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को फोन कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है. योगी ने एक ट्वीट कर अखिलेश को शुभकामनाएं भी दी.

योगी ने लिखा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

उधर, इससे पहले अखिलेश यादव अपने जन्मदिन पर भी बीजेपी पर हमला बोलने से नहीं चूके. नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

कोरोना काल में जबकि बीजेपी सरकार बुरी तरह नाकाम है, डॉक्टरों ने ही आगे आकर मोर्चा सँभाला है, उन्हें चतुर्दिक सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. डॉक्टर जीवन की आशा का दूसरा नाम होता है.

Related Articles

Back to top button