LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ के ऐशबाग में आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की तैयारी और तेज

ऐशबाग हाइट्स अपार्टमेंट से चंद मीटर दूरी पर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की तैयारी तेज हो गई है। नगर निगम द्वारा जहां साठ हजार वर्ग फिट के भूखंड पर सफाई का काम तेजी से चल रहा है

वहीं बाबा साहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस यानी छह दिसंबर को आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का उद्घघाटन करने का प्रयास संबंधित विभाग करेगा। इस दौरान केंद्र के निर्माण से जुड़ा अधिकांश काम कर लिया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के ऐशबाग हाइट्स के बगल में ही नजूल की साठ हजार वर्ग फिट जमीन पर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र बनाने का काम किया जाएगा।

यहां डा. भीमराव आंबेडकर की विशाल प्रतिमा लगने के साथ ही बाबा साहब से जुड़ी यादों को संग्राहलय में संकलित करके लगाया जाएगा। यहां कार्यक्रमों के लिए पांच सौ से अधिक क्षमता का सभागार बनाने की तैयारी है। उद्देश्य है कि बाबा साहब के संघर्षों की गाथा को आने वाली पीढिय़ों को भी दिखाया जा सके। इस प्रस्ताव को लेकर अभी मंथन चल रहा है।

आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र के बगल में नजूल की जमीन पर पत्रकारों के लिए बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। सोमवार को सूचना विभाग से जुड़े अफसरों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया।

यहां पत्रकारों को सस्ते दर पर फ्लैट मुहैया कराए जाएंगे। अभी तक जमीन की देखभाल लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा था, जो नजूल की थी। वर्तमान में इस जमीन पर कुछ झुग्गी झोपड़ी वाले अवैध रूप से रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button