LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री निक्की तंबोली ने की बोल्ड फोटो शेयर हो रही हर तरफ चर्चा

बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली इन दिनों अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. निक्की अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं.

https://www.instagram.com/p/COHWoHUnPRy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=223de35a-35c4-43d5-9a5c-044f816c109b

अपनी बोल्ड तस्वीरों से निक्की तंबोली इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर निक्की को 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि निक्की को कितने लोग पसंद करते हैं

बात करें निक्की के इस लुक की तो उन्होंने यहां एक व्हाइट कलर की मिनी स्ट्रेपलेस ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में निक्की कमाल लग रही हैं. खुले बाल, परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.

https://www.instagram.com/p/CNrQt9rnpzb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aa9d42e9-da44-4ee4-8cff-a76c82df9168

इस तस्वीर में निक्की तंबोली ने एक बेज कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस ऑफ शोल्डर लॉन्ग वनपीस ड्रेस में निक्की शानदार पोज दे रही हैं. मैसी हेयर, मैचिंग हील्स और सिंपल नेकलेस के साथ एक्ट्रेस ने इस स्टनिंग लुक को पूरा किया था. निक्की के इस लुक को इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने पसंद किया था.

अब बात करते हैं निक्की तंबोली के तीसरे लुक की जिसमें एक्ट्रेस ने एक कलरफुल बैकलेस क्रॉप टॉप पहना हुआ था जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया था.

https://www.instagram.com/p/COSMzf3HLLa/?utm_source=ig_embed&ig_rid=618b6df6-561c-4363-a258-195791618527

लुक को पूरा करने के लिए निक्की ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा और न्यूड मेकअप किया. अपनी सेक्सी बैक को फ्लॉन्ट करते हुए निक्की ने फैंस का दिल जीता.

Related Articles

Back to top button