LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

अगर दुबलेपन से हैं परेशान तो इन प्रोटीन शेक से बढ़ाये अपना वजन

अगर आप अपने कम वजन और छरहरी काया से त्रस्‍त हो चुके हैं और वजन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने भोजन में प्रोटीन को शामिल करना बहुत जरूरी है.

अगर आप प्रोटीन को कब और कैसे लेना ये नहीं समझ पा रहे तो हो सकता है कि शायद इस वजह से भी आपका वजन नहीं बढ़ पा रहा हो. ऐसे में आप अगर जिम जाते हैं या वर्कआउट करते हैं तो अपने ट्रेनर से इसकी जानकारी जरूर लें.

इसके अलावा, यहां हम आपको कुछ खास होममेड प्रोटीन ड्रिंक की रेसिपीज़ बता रहे हैं यह आपके वजन को तो बढ़ाएगा ही, आपके हेल्‍थ को भी अच्‍छा रखेगा. तो आइए जानते हैं कि आप अपने लिए घर पर किस तरह आसानी से प्रोटीन शेक बना सकते हैं.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो कप दूध में 1 पका हुआ एवोकाडो 1 चॉकलेट और 1 केला मिलाएं और मिक्‍ससी में अच्‍छी तरह ब्लेंड कर लें. बता दें कि केला और एवोकाडो में हाई कैलरी और फैट होते हैं जो मसल्‍स बनने में मदद करते हैं. इसके अलावा इनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व भी होते हैं.

इसके बनाने के लिए आप 2 कप दूध में 1 डार्क चॉकलेट लें और इसमें 1 चम्मच चॉकलेट प्रोटीन और 2 चम्मच आल्मंड बटर मिलाएं. अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्सी में मिला लें. आपका आल्मंड बटर और डार्क चॉकलेट शेक तैयार है. इसमें भरपूर मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, कार्ब्स और फैट होता है. इसे आप सुबह नाश्ते में पी सकते हैं.

सबसे पहले 2 कप दूध लें और इसमें 1 केला और 5 स्ट्रॉबेरी लें. अब इन सबको मिक्‍सी जार में रखकर इनमें आधा कप फुल क्रीम मिलाकर ब्लेंड करें. यह टेस्‍टी और हेल्‍दी ड्रिंक तैयार है.

आप मिक्‍सी जार में 1 बड़े चम्मच दही डालें और एक केला छिलकर डालें. अब इसमें दो चम्मत पीनट बटर और 2 कप दूध मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. प्रोटीन क तैयार है.

Related Articles

Back to top button