LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ में बदलेगा मौसम होगी बारिश गर्मी से मिलेगी राहत

भीषण उमस की मार झेल रहे प्रदेशवासी आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं कि चार बूंदें बरस जाएं तो राहत मिले. आसमान में बादलों की आवाजाही तो हो रही है

लेकिन, बारिश का नामोनिशान नहीं है. अब मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है. विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 1 जुलाई से मौसम का मिजाज बदल जायेगा. 1 से 3 जुलाई तक प्रदेश के बड़े हिस्से में पानी बरसने लगेगा. गर्मी और उमस में कमी आएगी. बारिश का असर पूर्वी यूपी के जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा.

हालांकि पश्चिमी यूपी के जिलों को अच्छी बारिश के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. जुलाई के पहले हफ्ते में होने वाली बारिश का असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा नहीं रहेगा.

अभी तक के अनुमान के मुताबिक 1 जुलाई से बिहार से सटे जिलों, तराई, मध्य यूपी और रूहेलखण्ड तक के जिलों में झमाझम बरसात होगी. कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गयी है.

ये सिलसिला 3 जुलाई तक जारी रह सकता है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और बहराइच जैसे जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. प्रदेश के बड़े हिस्से में भारी बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. ये बारिश सूबे के नदी-तालों में पानी का स्तर बढ़ाने वाली होगी.

दूसरी तरफ पिछले दो-तीन दिनों से भीषण उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इन दिनों में चार से पांच डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान भी चढ़ गया है. पहले जहां ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था

वहीं अब ये 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मंगलवार को सूबे का सबसे गर्म शहर झांसी रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगरा में 42.9, बांदा में 41.2, कानपुर में 40.5 जबकि लखनऊ में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button