LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है सोना-चांदी के भाव ?

अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. भारत में सोने की कीमतें आज 47 हजार रुपए के पार पहुंच गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम के भाव में 137 रुपए की तेजी आई है.

आज सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 47 हजार 188 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव 0.26 प्रतिशत बढ़कर 69 हजार 299 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूत सुधार होने और रुपए के मूल्य में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 137 रुपए की तेजी आई है.

मुंबई-

22 कैरेट सोना- 46 हजार 190 रुपए प्रति 10 ग्राम

चांदी- 47 हजार 190 रुपए किलो

दिल्ली-

22 कैरेट सोना- 46 हजार 150 प्रति 10 ग्राम

चांदी- 50 हजार 150 रुपए किलो

बैंगलुरू-

22 कैरेट सोना- 44 हजार प्रति 10 ग्राम

चांदी- 48 हजार रुपए किलो

चेन्नई-

22 कैरेट सोना- 44 हजार 430 प्रति 10 ग्राम

चांदी- 48 हजार 470 रुपए किलो

कोलकाता-

22 कैरेट सोना- 46 हजार 340 प्रति 10 ग्राम

चांदी- 49 हजार 50 रुपए किलो

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य पांच पैसे घटकर 74.37 रुपये प्रति डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.25 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

Related Articles

Back to top button