मराठी अभिनेत्री हीना पांचाल के सपोर्ट में उनकी मां कहा बेटी पर है पूरा भरोसा
पिछले दिनों एक निजी बंगले में चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार हुई मराठी अभिनेत्री हीना पांचाल के सपोर्ट में उनकी मां और बहन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हीना ऐसा कुछ नहीं कर सकती, उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है.
दरअसल हीना नासिक पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुई थी. उनके अलावा इस पार्टी से कुछ बॉलीवुड के कॉरियोग्राफर और एक्टर्स समेत 22 लोग अरेस्ट हुए थे. इनके पास से ड्रग्स, हुक्का, कोकीन, कैमरे और कुछ नकदी बरामद की गई थी.
इन आरोपों पर हीना की मां और बहन ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें पुलिस के आरोपों पर भरोसा नहीं है. उनकी बेटी दोस्त का बर्थडे बताकर घर से गई थी. जब हमें सबकुछ ठीक लगा तो वो चली गई.
न तो हीना ऐसी लड़की है और ना ही उनके दोस्त ऐसा करते हैं. इस खबर से हीना के पिता की तबियत भी खराब हो गई है.आपको बता दें कि हीना मराठी और हिन्दी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस मराठी के सीजन-2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एन्ट्री ली थी.