विदेश
पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले छह साल में पहली बार पड़ी सुस्त
पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले छह साल में पहली बार सुस्त पड़ी है. इस वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि 5.2 फीसदी रहने की उम्मीद है कि शुरू में इसके 6.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक सरकार ने सभी वृहद आर्थिक लक्ष्य कम कर दिए हैं. पाकिस्तान सरकार का अनुमान है कि आर्थिक वृद्धि दर इस साल 5.2 फीसदी के आसपास रहेगी.
पिछले 13 साल का सबसे अच्छा आंकड़ा
सरकार ने अर्थव्यवस्था ने कहा है कि राजकोषीय दबाव और कृषि एवं निर्माण क्षेत्र में मंदी के कारण वृद्धि पर असर दिखता है. पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 5.8 फीसदी थी. यह पिछले 13 साल का सबसे अच्छा आंकड़ा है.