फेस पैक चेहरे पर लगाने के बाद रगड़कर न हटाएं
चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग चेहरे पर तरह-तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई कोशिशों के बावजूद चेहरे पर वो रौनक नज़र नहीं आती जिसके लिए वो इतनी मेहनत और पैसा खर्च करते हैं.
कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? दरअसल कई बार हमसे ऐसी गलतियां होती रहती हैं जिनके बारे में हमको पता नहीं होता है. तो आइये आज जानते हैं कि चेहरे पर फेस पैक लगाते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
कई बार लोग चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद इसको काफी देर तक चेहरे पर लगा रहने देते हैं. उनको लगता है कि पैक को ज्यादा देर तक लगाने से इसका असर ज्यादा होगा. लेकिन ये तरीका ठीक नहीं है.
इस गलती को करने से बचना चाहिए. फेस पैक को ज्यादा से ज्यादा बीस मिनट तक ही लगाकर रखें फिर निकाल दें. वरना स्किन में ड्राइनेस और रैशेज होने लगता है और ग्लो बढ़ने की बजाय कम हो जाता है.
फेस पैक चेहरे पर लगाने के बाद कई बार लोग इसके सूखने से पहले ही बीच-बीच में बात करते रहते हैं. तो कुछ लोग खाते-पीते भी रहते हैं. इस गलती को करने से भी बचना चाहिए. हमेशा फेस पैक लगाने के बाद बिना कुछ बोले और खाये-पिए लेटे या बैठे रहें. जब तक कि ये पूरी तरह से सूख न जाये.
बहुत लोग चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद इसको पूरी तरह सूख जाने देते हैं और फिर रगड़कर इस पैक को चेहरे से निकालते हैं. ये तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है. इससे स्किन रफ होती है.
फेस पैक को चेहरे से हटाने के लिए हमेशा गीले हाथों का इस्तेमाल करें. फेस से पैक को धीरे-धीरे मसाज करते हुए हटाएं. आप चाहें तो हाथों में कुछ बूंदें गुलाब जल की लेकर पहले इसको फेस पर लगा लें फिर जब फेस पैक हल्का सा गीला हो जाये तब इसको हटाएं.
कई बार लोग चेहरे से फेस पैक को रिमूव करने के लिए गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हैं. जो की बिल्कुल ठीक नहीं है. हमेशा इस गलती को दोहराने से बचें और चाहें सर्दी हो या गर्मी अपने चेहरे को हमेशा सादे पानी से साफ करें.