LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशबिहार

उत्तर प्रदेश के शामली से दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले के आतंकियों को लाया गया पटना

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आए कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को शामली से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों को शनिवार को पटना लाया गया.

एनआईए के अधिकारी कासिम और सलीम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट ले जाया गया. दोनों को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा. आतंकियों से पूछताछ के लिए एनआईए कोर्ट से रिमांड मांगेगी.

मालूम हो कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली से दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम और हाजी सलीम को गिरफ्तार किया गया.

ये इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है. मिली जानकारी अनुसार हाजी सलीम उर्फ टुइया शामली के कैराना के बिस्तायान मोहल्ले का और कासिम उर्फ कफील आलखुर्द का निवासी है.

एनआईए के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट मामले मुख्य साजिशकर्ता मो. सलीम अहमद अर्फ हाजी सलीम और कफिल हैं. जांच में यह बात सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आतंकियों ने फरवरी 2021 में हाजी सलीम के घर पर मुलाकात की थी और बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

बता दें कि इस मामले में दो अन्य संदिग्धों मो.नासिर खान और इमरान मलिक को एनआईए ने 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. दोनों संदिग्ध खास भाई हैं और उनके तार लश्कर से जुड़े हुए हैं.

इन दोनों को कल कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया गया है. हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को एनआईए की टीम शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लेकर आई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की पेशी कराई गई थी.

इस दौरान उन्हें सात दिनों के न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजने का आदेश दिया गया था. साथ ही एनआईए को पूछताछ के लिए 03 से 09 तक का समय दिया गया है.

Related Articles

Back to top button