LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशप्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सिवान सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में हुई मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से सीख लेते हुए सिवान सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद सिवान और आस-पास के जिलों के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

इस संबंध में सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम केयर फंड से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट होगी

जिससे प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि सिवान सदर अस्पताल के अलावा महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भी एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट होग, जिससे प्रतिदिन 250 सिलेंडर भरे जा सकेंगे.

सिविल सर्जन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अस्पताल में प्लांट बनवाने का कराया जा रहा है. जबकि प्लांट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा इंस्टॉल किया जाएगा.

जुलाई के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन ऑक्सीजन के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सदर अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नये भवन का निर्माण होना है. उसके बाद ही प्लांट में काम शुरू हो पाएगा.

उन्होंने बताया कि सिवान के महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टॉल होने के दिन से ऑक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगा क्योंकि वहां हाल ही में नए भवन का निर्माण हुआ है

जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हुई ऑक्सीजन की कमी से सबक लेते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. तीसरी लहर आने के पहले ही यह कार्य करने लगेगा, जिससे ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button