LIVE TVMain Slideदेश

देश में कोरोना से हुई पिछले 24 घंटे में लगभग 723 लोगों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 796 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 723 लोगों की मौत हो गई.

भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 5 लाख 85 हजार 229
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 97 लाख 430
कुल एक्टिव केस- 4 लाख 82 हजार 71
कुल मौत- 4 लाख 2 हजार 728
कुल टीकाकरण- 35 करोड़ 28 हजार 92 हजार 46

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14 लाख 81 हजार 583 वैक्सीन लगाई गईं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 22 हजार 504 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 41 करोड़ 97 लाख 77 हजार 457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है. पिछले साल महामारी फैलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 14,34,554 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14.08 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मृतकों की कुल संख्या 24,995 है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या कम हो कर 992 रह गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,336 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,98,177 हो गयी है. संक्रमण से और 123 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में महामारी ने अभी तक कुल 1,23,030 लोगों की जान ली है. वहीं, 3,378 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में अभी तक कुल 58,48,693 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल कुल 1,23,225 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button