LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में आज से खुलने जा रहे सिनेमाघर इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

यूपी में कोरोना का असर लगातार कम हो रहा है. रविवार को प्रदेश में सिर्फ 128 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार आज से कुछ और रियायत देने जा रही है. प्रदेश में आज से सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी दी गई है. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को नए दिशानिर्देश जारी किये हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है.

उन्होंने बताया कि राज्‍य में निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर बाकी स्थानों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक खोलने की अनुमति दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि स्‍वीमिंग पूल पहले की तरह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि उपरोक्‍त संस्थानों में मेन गेट पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्‍प डेस्‍क स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा तथा मास्‍क, दो गज की दूरी जैसे आवश्यक नियमों का अनुपालन अनिवार्य होगा.

उधर रविवार को कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में सिर्फ सीतापुर जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि 128 नये मरीज सामने आये. राज्‍य में अब तक कुल 17,06,621 लोग संक्रमित हुए जिनमें 22,640 की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button