जाने आज क्या है सोने चाँदी के दाम ?
सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है. शुकवार को बाजार में गोल्ड का रेट 324 रुपये की तेजी के साथ 47587 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
हालांकि, सोना इस समय भी अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है. गोल्ड ने अगस्त 2020 में ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था. उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोने में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. इसके अलावा सोने में अगस्त की फ्यूचर ट्रेड 300.00 रुपये की तेजी के साथ 47,339.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई. वहीं, चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 1004.00 रुपये की तेजी के साथ 69,159.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई.
अगर सोने के 24 कैरेट भाव की बात करें तो दिल्ली में 10 ग्राम का रेट्स 50460 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 48940 रुपये, मुंबई में 47310 रुपये, कोलकाता में 49610 रुपये, हैदराबाद में 48340 रुपये, पटना में 47310 रुपये, लखनऊ और जयपुर में 50460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा कमा सकते हैं.
अगर सोने की निवेश की बात करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है.