व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए गए -श्री मनीष कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने आज यहां जवाहर भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि लंबे समय से बंद पड़ी सहारनपुर की सीजनिंग स्पिनिंग मिल को पुनः चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जीएसटी राज्य कर, वाणिज्य कर, मनोरंजन कर, सूक्ष्म लघु उद्योग आदि विभागों में भी अपर आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि मंडी परिषद में रजिस्टर्ड दुकानदारों की मृत्यु होने पर परिवारी जनों को 05 लाख रुपए की सहायता तथा कर्मचारियों, पल्लेदारों आदि के दुर्घटना में चोटिल हो जाने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना लागू की गई है तथा उनकी अंत्येष्टि में होने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी एवं उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि नई इंडस्ट्री लगाने पर बिजली पर सर चार्ज 10 वर्ष तक माफ रहेगा, नवीन उद्योग की स्थापना हेतु राज्य सरकार 35ः का अनुदान प्रदान करेगी।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हेतु 35 प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार प्रदान करेगी। विदेश से आयात होने वाले उपकरणों, वस्तुओं, मशीनरी इत्यादि की फैक्ट्री/प्लांट/इकाई का क्लस्टर लगाने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रति माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक करके व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा हेतु व्यापारी पेंशन और बीमा योजना भी लागू की गई है।