LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के विदिशा से सामने आया चौंकाने वाला मामला

मध्य प्रदेश के विदिशा से में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. युवक का जबड़ा और चेहरा बेरहमी से काटा गया था.

हैरानी की बात यह है कि उसकी पत्नी बगल में सोती रही और उसे इसका पता नहीं चला. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. 20 जून को दोनों की शादी हुई थी.

दरअसल, दुल्हन के विदाई के बाद मायके से ससुराल आई तो परिजन नर्मदा नहाने के लिए होशंगाबाद गए थे. उसके बाद घर में पति-पत्नी ही थे. रात को किसी ने घर में घुसकर सोते समय युवक का चेहरा व जबड़ा बेरहमी से काट दिया. इस दौरान पास में सो रही पत्नी को कुछ पता नहीं चला.पुलिस अब मामले में पत्नी पर शक कर रही है.

पुलिस के अनुसार, सोनू नाम के युवक की 20 जून को शादी हुई थी. विदाई के बाद जब उसकी दुल्हन पहली बार ससुराल आई तो परिजन नर्मदा नहाने के लिए गए. इसी दौरान रात को यह एक चौंकाने वाली घटना घटी थी.

यह घटना विदिशा जिले के मलिया खेड़ी गांव में 6 जुलाई की रात को हुई. पुलिस के मुताबिक सोनू की पत्नी ने अपने बयान में कहा कि मुझे घटना के बारे में कुछ नहीं पता.

घटना के वक्त मैं सो रही थी.वहीं, दूसरी ओर मृतक सोनू के भाई ने कहा है उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.अब पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button