LIVE TVMain Slideखबर 50देश

खनन निदेशक डा० रोशन जैकब ने भ्रष्टाचार पर की कड़ी चोट

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश  की निदेशक, डा० रोशन जैकब आमतौर पर कड़े फैसलों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने किसी मुद्दे पर कार्यवाही का मन बना लिया, तो कार्रवाई होनी तय है। डॉ०रोशन जैकब का कहना है की सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर ही हर काम होना चाहिए ।भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और इसी कड़ी में आज उन्होंने प्रदेश के चार खान अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने की संस्तुति शासन से की है।
डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि श्री आशीष कुमार, खान अधिकारी सहारनपुर ,डॉ रंजना सिंह, सहायक भूवैज्ञानिक /खान अधिकारी शामली/मुजप्फरनगर, श्री सुभाष सिंह ,खान अधिकारी बांदा व डॉ अभय रंजन, खान अधिकारी शाहजहांपुर  के बारे में प्राप्त फीडबैक व वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के आधार पर व सरकार की छवि  धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने की संस्तुति शासन से उनके द्वारा की गई है तथा इन अधिकारियों को मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किए जाने की भी संस्तुति की गई है।

Related Articles

Back to top button