LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

जैकलीन फ़र्नांडिस ने करवाया फोटोशूट देखे तस्वीरें

फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल अपने कैलेंडर के लिए फोटोशूट करते हैं, जिसमें हर बड़ा स्टार नज़र आता है. इस साल का फोटोशूट पूरा हो चुका है और अब डब्बू अपने सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार्स की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

ऐसे में उन्होंने अब एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में जैकलीन फ़र्नांडिस को बोल्ड अदाओं ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है.

https://www.instagram.com/p/CRF_7rDpJJe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c49d9d8e-5873-441f-b81a-1dbc08affad0

डब्बू ने इंस्टाग्राम पर जैकलीन की तस्वीर को शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस बेड पर बैठी हुई हैं और उन्होंने एक चादर से अपने आपको ढका हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा सुबह जल्दी उठें, जिससे जब बाकी लोग सपने देख रहे हों तब आप अपने सपनों को पूरा कर सकें’. जैकलीन की इस तस्वीर पर लोग अपना दिल हार रहे हैं साथ ही इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

इसके अलावा हम बात करें जैकलीन फ़र्नांडिस की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही वो हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आएंगी. हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था

https://www.instagram.com/p/CRDftbnN2Cy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0ae2f3f6-9607-4902-9372-7a37ee472f31

जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. जैकलीन के अलावा ‘भूत पुलिस’ में यामी गौतम सैफ़ अली ख़ान और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Related Articles

Back to top button