ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा के ओयो होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान 3 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. होटल से कुछ आपत्तिजनक समान भी पुलिस को मिला है. पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बीटा 2 सेक्टर के सेक्टर 36 की घटना है.
ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आईबेरी हॉस्पिटल के सामने होटल सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत ओयो रूम में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुये दो पुरुष अंकित पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम डाढा थाना कासना, ग्रेटर नोएडा, दिपांशु पुत्र सत्यपाल नि0 म0न0 857 मोहल्ला खतरीवाडा कस्बा व थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर व एक महिला को गिरफ्तार किया गया.
इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, 5400 रुपये नगद, दो डीवीआर व रजिस्टर तथा ग्राहक फार्म तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना बीटा-2 अनैतिक व्यापार के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है.