बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म रक्षाबंधन के लिए बढ़ाया वजन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के वीडियो को शेयर करते रहते हैं. कई लोगों के लिए अक्षय एक इंस्पिरेशन हैं.
लेकिन हाल ही में फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार, मोटे पेट के साथ दिखाई दिए. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल अक्षय का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के लिए है.
दरअसल अक्षय कुमार ने ये वजन आनंद राय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के लिए बढ़ाया है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. जिसमें वो दिल्लीवासी की भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 5 किलोग्राम वजन बढाया है.
अपने बढ़े हुए वजन को लेकर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि वो वजन बढ़ाने और वजन घटाने के प्रोसेस को बहुत इंजॉय करते हैं, और ये काम वो एकदम नेचुरल तरीके से करते हैं. अक्षय ने कहा कि आखिर इसके लिए उन्हें अपनी मां के हाथ का बना हलवा खाने का मौका मिलता है.
इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए अपना 6 किलो वजन घटाया था. फिल्म में वो पुलिस अफसर की भूमिका मे दिखेंगे. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.
फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी. इस फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा है, जिन्होंने ‘जीरो’, ‘रांझना’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में भी लिखी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बेल बॉटम’, ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.