हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 24 घंटे से भारी बारिश ने मचाई तबाही
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारिश से मंजर खौफनाक हो गया है. धर्मशाला में बारिश ने 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धर्मशाला में जुलाई में 23 वर्ष बाद 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है.
रविवार शाम साढ़े पांच से सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक धर्मशाला में 395 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. रविवार शाम साढ़े पांच से सोमवार सुबह 8 बजे तक धर्मशाला में 184 और सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 211 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. इससे पहले धर्मशाला में साल 1998 में 24 घंटे में सबसे अधिक 381 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार शाम से लेकर सोमवार शाम तक 24 घंटे में धर्मशाला में 395 एमएम, कांगड़ा के ही पालमपुर में 317 एमएम, कांगड़ा में 213, बैजनाथ में 105,
डलहौजी में 98, जोगिंद्रनगर में 82, मनाली में 70, सरकाघाट में 70, शिमला के नारकंडा में 69, कसौली में 68, रोहड़ू में 56, करसोग 41, शिमला में 37 और रामपुर में 33 एमएम पानी बरसा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार रात को जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसके बाद में इसमें कमी आ सकती है. विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि भारी बारिश से भूस्खलन, पेड़ गिरने और नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने का खतरा है. पर्यटकों, स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है.
बता दें कि धर्मशाला देश की ऐसी जगह है, जहां जहां सबसे अधिक बारिश होती है. एक समय था असम के चेरापूंजी में सबसे अधिक बारिश होती थी. बाद में धर्मशाला ने इसकी जगह ले ली थी.