LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की जताई चिंता
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की ताजा चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जुलाई को मैदानी, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश, गरज चमक के साथ बारिश होने की येलो चेतावनी जारी की है.
वहीं 18 और 19 जुलाई को मैदानी, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ियों में बहुत भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आरेंज चेतावनी जारी की है.
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. आईएमडी ने तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने जबकि
उत्तराखंड, बिहार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.