मेनटेनेंस की वजह से SBI की कुछ समय समय के लिए बंद रहेंगी Digital Banking सेवाएं
अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि SBI की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 16 और 17 जुलाई यानी आज और कल 150 मिनट के लिए बंद रहने वाली हैं. इसलिए बेहतर होगा आप इस समय पर कोई ट्र्रांजैक्शन न करें.
बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को सूचना दी है. जिसमें SBI ने लिखा है कि हम रखरखाव संबंधी काम 16 और 17 जुलाई की रात 10.45 बजे से लेकर रात 1.15 बजे तक करेंगे.
इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/YONO/YONO Lite/UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है.
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है कि SBI पहली बार डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर रहा है. बीते कुछ महीनों से SBI की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर कुछ समय के लिए सविर्सेज ठप की जा रही है. वहीं, एक सप्ताह में ये दूसरी बार होगा जब सर्विस प्रभावित होंगी. इससे पहले 10 जुलाई और 11 जुलाई को कुछ समय के लिए ठप रही थीं.
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1415587513603813377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1415587513603813377%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fbusiness%2Fsbi-customers-alert-digital-banking-services-will-not-be-available-in-these-hours%2F943134
इससे पहले भी बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अलगे दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया गया था. SBI ने जून महीने में भी चार-चार घंटे के लिए अपनी सेवाओं को बंद किया था.
आपको बता दें, देश भर में 22 हजार से अधिक बैंक की शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़. यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है. वहीं, बैंक की ओर से इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों को असुविधा हो सकती है