LIVE TVMain Slideखबर 50देश

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बस यात्रियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी

कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस खराब होने के कारण यात्री सड़क किनारे खड़े थे.

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया की शनिवार तड़के चार बजे गुन्नौर थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव के पास बदाऊं से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस की हेड लाइट खराब हो गई थी. चालक बस को किनारे लगा कर उसे सही कर रहा था. बस के यात्री नीचे खड़े थे तभी एक ट्रक ने यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में चांद हुसैन (23), सोनू (22) और शमशाद (45) की मौत हो गई जबकि मोहिन और अरशद घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button