LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर संघ की आज बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश में आज संघ की बड़ी बैठक होनी है. बैठक में संघ और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. संघ ने थोड़ी देर बाद सुबह 9 बजे यह बैठक बुलाई है. सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक लखनऊ में होनी है.

इस बैठक में यूपी के सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और सह सर कार्यवाह अरूण कुमार भी रहेंगे. इस दौरान में यूपी चुनाव के दौरान संघ और सरकार के बीच तालमेल को लेकर चर्चा होगी.

इससे पहले शनिवार को पश्चिम व पूर्वी क्षेत्र प्रचारकों के साथ हुई बैठक के पहले दिन सरकार और संगठन के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया गया. जबकि आज सरकार और बीजेपी संगठन के साथ होने वाली समन्वय बैठक होगी.

सूत्रों की माने तो, आज होने वाली बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन के स्तर पर की गई तैयारियों के बारे में चर्चा हो सकती है. वहीं धर्मांतरण, जनसंख्या नियंत्रण और आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा की बात कही जा रही. वहीं, संभावित तीसरी लहर को लेकर संघ ने स्वयं सेवकों को गांव-गांव जाकर हर संभव मदद के लिये उतारने का फैसला किया है.

Related Articles

Back to top button