LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

मसूरी के कई क्षेत्र में सड़कों के हाल बदहाल खस्ताहाल में है सड़के

मसूरी कंपनी गार्डन में मसूरी नगर पालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क पर हो गये बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं.

सड़क किनारे होने के कारण कई चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गए, जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय सभासद जसवीर कौर द्वारा अपने संसाधनों से सड़क के गड्ढों के सही करवाया गया, जिससे कि दुर्घटना होने से बचा जा सके.

बता दें कि, लंबे समय से खराब सड़क के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गए तो कई दुर्घटनाग्रस्त हो गए. लेकिन ना तो इस और नगर पालिका प्रशासन

और ना ही लोक निर्माण विभाग ध्यान देने को तैयार है और ऐसे ही मसूरी के कई क्षेत्र हैं, यहां पर सड़कों के हाल बदहाल है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने कहा कि उनके द्वारा क्षतिग्रस्त रोड के निर्माण को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण किया सड़क नहीं बन पा रही है.

उन्होंने कहा कि, घटनाओं को रोकने के लिये अपने संसाधनों से सड़क के एक हिस्से का निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि दुर्घटना ना हो. उन्होंने कहा कि, मसूरी के कई सड़कें हाल बदहाल हैं, लेकिन इस और ना तो लोक निर्माण विभाग ध्यान देने को तैयार है और ना ही नगर पालिका परिषद.

उन्होंने कहा कि, कई बार अधिकारियों से सड़कों के निर्माण की बात की गई है परंतु कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है, जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है.

उन्होने कहा कि अगामी वर्तमान बोर्ड बैठक में वह मसूरी की खस्ता हालत को लेकर सवाल उठाएंगे. वहीं, क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण करवाये जाने पर क्षेत्र की जनता ने सभासद जसबीर कौर का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button