चित्रकूट शबरी वाटरफॉल में हुआ बड़ा हादसा डूबने से तीन युवकों की मौत
शबरी वाटरफॉल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां घूमने गए तीन युवक अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये हादसा मारकुंडी थाना क्षेत्र के शबरी वाटरफॉल का है. सभी युवक बांदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, सभी अतर्रा निवासी चार युवक वाटरफॉल में घूमने आए थे.
अचानक वाटरफॉल में पानी का तेज बहाव आ गया और चारों युवक पानी की चपेट में आकर बह गए. युवकों की चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने चारों युवकों को बचाने की कोशिश की, पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों जी मदद से चारों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हालांकि, पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान पीयूष उर्फ लाला का शव जलकुंड में मिल गया, जबकि और मोहित और साहिल साहू को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीमा से लगे मध्यप्रदेश के मझगांवा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मौहित और साहिल की भी मौत हो गई.
वहीं, चौथे युवक आकाश को गोताखोरों ने बचा लिया. आकाश का मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.