LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के इन 11 जिलों में भारी बारिश की सम्भावना

मध्य प्रदेश में करीब 15 दिन तक तेज गर्मी के बाद अब एक बार फिर बारिश की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान में यह बताया गया है

कि मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यही नहीं, इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर जिले शामिल हैं.

बता दें कि मध्य पदेश में जून के महीने में तो अच्छी खासी बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई का महीना आते ही बादल मानो रूठ से गए और बारिश थम गई थी, जिससे किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आईं.

मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उनमें बारिश की वजह दो सिस्टम बताए जा रहे हैं. एक सिस्टम तो नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन

सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है जिस वजह से भी बारिश हो सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी अगले 2 दिनों में एक सिस्टम बनने की संभावना है जिस वजह से भारी बारिश हो सकती है.

बारिश ना होने की वजह से खेती पर अच्छा खासा असर पड़ा है. मध्य प्रदेश में सीजन में अब तक 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इस वजह से प्रदेश में धान समेत कई और फसलों की खेती पर असर पड़ा है. धान की 50 फीसदी रोपाई अटक गई है,

तो सोयाबीन की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. अगर बारिश नहीं होती है तो फिर खेती को होने वाला नुकसान और बढ़ सकता है, जिससे आने वाले दिनों में सूखे के हालात भी बन सकते हैं. वहीं, राज्‍य के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार 35 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button