नोएडा में ईद की नमाज के दौरान लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन
देशभर में धूमधाम से ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद पर गाइडलाइंस भी जारी की है. इसके तहत किसी भी जगह पर 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है. वहीं, कोरोना के कारण मस्जिदों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे.
लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा की. नोएडा की सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में भी लोगों ने कोरोना नियमों का पालन किया.
उत्तर प्रदेश: ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नोएडा सेक्टर-8 की जामा मस्जिद में नमाज़ अदा की। #EidAlAdha pic.twitter.com/aV7pcbZd7B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2021
बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, बकरीद पर गोवंश व ऊंट की कुबार्नी न करने को कहा है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी जानवरों की कुर्बानी की मनाही है. गाइडलाइंस में ये भी कहा गया है कि जानवरों की कुबार्नी चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों में की जाए. कुबार्नी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2021
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. अपने बधाई संदेश में योगी ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिलजुल कर रहने व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.योगी ने ईद के मौके पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढ़ने व त्योहार मनाने की अपील की है.