प्रदेशमध्य प्रदेश
शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन पर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें लगी आग
शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन पर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ट्रक सोमवार सुबह घाटीगांव और पनिहार के बीच मोहना की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान ड्राइवर उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। ड्राइवर अपनी जान बचाकर भागा। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अभी साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक के अंदर क्या सामान रखा था।