LIVE TVMain Slideदेशविदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया इशारा कहा डेल्टा वेरिएंट मचाएगा भारी तबाही

कोरोना की तीसरी लहर में इसका डेल्टा वेरिएंट भारी तबाही की ओर इशारा कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि पिछले चार सप्ताह के अंदर डेल्टा वेरिएंट के मामले में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक विश्व से 20 जुलाई तक ग्लोबल इनीशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फलुएंजा डाटा (जीआईएसएआईडी) को 24 लाख जीनोम सीक्वेंस उपलब्ध कराए गए.

इसमें से 2.20 लाख सीक्वेंस में डेल्टा की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे अधिक मामले भारत, चीन, रूस, इस्राइल और ब्रिटेन समेत अन्य देशों से मिले हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले चार सप्ताह के अंदर डेल्टा वेरिएंट वाले सीक्वेंस में 75 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट अगर इसी तरह बढ़ता रहा आने वाले कुछ समय में दुनिया में संक्रमण का प्रमुख कारक होगा. डब्ल्यूएचओ ने साप्ताहिक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है

कि कई कोशिशों और टीकाकरण बढ़ाने के बावजूद सभी छह क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में अमेरिका में 68 फीसदी, इंडोनेशिया में 44 फीसदी और ब्रिटेन में 41 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत और श्रीलंका में पिछले सप्ताह नए मिलने वाले मरीजों और मौतों की संख्या में पहले की तुलना में गिरावट आई है. वहीं दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में बीते सप्ताह 8.29 लाख नए मामले सामने आए हैं

और 16 हजार मौतें हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार नए मरीजों की संख्या में 16 फीसदी तो मौतों की दर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो चिंताजनक स्थिति है.

फ्रांस कोरोना महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा, हम माहामारी की चौथी लहर में डेल्टा वेरिएंट के कहर से जूझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अधिकतर मरीजों में डेल्टा वेरिएंट ही मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इससे बचाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डेल्टा वेरिएंट अत्यधिक संक्रामक है और इससे लोगों को सावधान रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button