जाने इन सभी राज्य में कब आएंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. कई राज्यों के बोर्ड ने अपने यहां 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं तो कुछ बोर्ड अभी रिजल्ट तैयार करने में लगे हैं.
उम्मीद है कि आने वाले अगले सप्ताह तक अधिकांश बोर्ड रिजल्ट जारी कर देंगे. बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी. ऐसे में स्टूडेंट्स को पिछली कक्षाओं में मिले नंबर के आधार पर प्रमोट किया जा रहा है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं – 24 जुलाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 24 जुलाई शनिवार को 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. बता दें कि इस साल आरवीएसई बोर्ड में 12वीं क्लास के आठ लाख स्टूडेंट्स हैं. स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सीआईएससीई 10वीं – 24 जुलाई
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन कल 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट शनिवार 24 जुलाई दोपहर बाद 3 बजे घोषित किया जाएगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जारी किया जाएगा.
सीआईएससीई 12वीं – 24 जुलाई
24 जुलाई को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट दोपहर बाद 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जारी किया जाएगा. एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आईसीएसई/ आईएससी के साथ यूनिक आईडी टाइप कर 09248082883 इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं – अगले सप्ताह (संभावित)
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परिणाम 2021 एमएसबीएसएचएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in/ पर अगले सप्ताह तक घोषित किए जा सकता है.
यूपी बोर्ड 10वीं – अगले सप्ताह (संभावित)
यूपी बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर सर्च करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस लिंक पर जाकर https://upmsp.edu.in/ देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड 12वीं – अगले सप्ताह (संभावित)
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट की डेट का शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा जल्द ऐलान कर सकते हैं. जिसके बाद स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं इसलिए रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी और कोई टॉपर भी नहीं होंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं – अगले सप्ताह (संभावित)
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. उम्मीद है कि एक से दो दिन के अंदर रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.
हरियाणा बोर्ड 12वीं – 25 जुलाई
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब 25 जुलाई तक जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हरियाणा बोर्ड ने छात्रों को किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक बेबसाइट चेक करते रहने को कहा है.