कर्नाटक सरकार प्रतिबंधों में और ढील देते हुए आज से खुला मनोरंजन पार्क
कर्नाटक में कम होते कोरोना वायरस महामारी के मामलों के मद्देनज़र अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. कर्नाटक सरकार प्रतिबंधों में और ढील देते हुए आज से मनोरंजन पार्क और ऐसे अन्य स्थलों को फिर खोलने और धार्मिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दी है. जानिए आज से क्या क्या खुला है और कहां-कहां रियायतें दी गई हैं.
राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) के प्रधान सचिव एन मंजुनाथ प्रसाद की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया, “मनोरंजन पार्क और इस ऐसे अन्य स्थलों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इस बाबत दिशा निर्देश जारी किये गए
आदेश में कहा गया कि जलक्रीड़ा और पानी से संबंधित मनोरंजन के स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अतिरिक्त कोरोना नियमों के सख्त अनुपालन के साथ 25 जुलाई से मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों की इजाजत दी गई है.
आदेश के अनुसार, मंदिर के उत्सवों, जुलूस और धार्मिक सभाएं आयोजित करने की अनुमति नहीं है. इस महीने की शुरुआत में सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत देते हुए सिर्फ दर्शनों की अनुमति दी थी. विशेष सेवा या अन्य गतिविधियों पर रोक थी.
कर्नाटक में कोरोना के 1,705 नए मामले सामने आए हैं और 30 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 28,91,699 और 36,323 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,243 मरीज संक्रमण मुक्त हुए,
जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,31,226 हो गई. राज्य में सामने आए कुल 1,705 नए मामलों में से 400 मामले बेंगलुरु शहरी से हैं. राज्य में अब 24,127 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 3,75,51,620 नमूनों की जांच हुई.