LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते है आज अयोध्या का दौरा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राम नगरी अयोध्या का दौरा सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आज दोपहर 12:45 बजे अयोध्या पहुंचने की संभावना है. अयोध्या पहुंचकर योगी सबसे पहले पहले निर्माणाधीन दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे.

इसके बाद वो दर्शन नगर के ट्रामा सेंटर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेंगे. साथ ही योगी अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. योगी फिर राम जन्मभूमि भी जाएंगे. यहां पर राम लला का दर्शन और पूजन करने के बाद वो राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे.

बताया जा रहा है कि योगी हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी के दरबार में माथा भी टेकेंगे. इसके अलावा वो राम पैड़ी का निरीक्षण भी कर सकते हैं. साथ ही कुछ संतों से उनकी मुलाकात भी संभव है.

उधर, योगी के दौरान से पहले हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. देर रात किसी शख्स ने हनुमानगढ़ी में बम की सूचना दी थी. पुलिस ने मंदिर परिसर को खाली करवाकर तलाशी ली थी,

लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस ने बम की सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने शराब के नशे में बम की सूचना दी थी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 112 पर रात नौ बजे यह फोन किया गया. बम की खबर के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया

Related Articles

Back to top button