वनिता रियल हॉट और बोल्ड टॉपलेस फोटोशूट से छाई थी गर्मी
बॉलीवुड के कबीर यानि शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने प्यार की एक अलग मिसाल कायम की थी. लोगों को कबीर सिंह और प्रीति की लव स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आई थी.
फिल्म ने करोड़ो की कमाई की थी. फिल्म में कियारा और शाहिद का काम तो पसंद किया ही गया था, लेकिन इसमें एक और एक्ट्रेस थी जो फिल्म में नौकरानी का रोल निभाकर रातों-रात स्टार बन गई थी. आज हम इस रिपोर्ट में आपको वनिता खरात से ही रूबरू करवाने जा रहे हैं….
कबीर सिंह फिल्म को वो सीन तो सभी को याद ही होगा जब शाहिद अपनी नौकरानी के पीछे उनको मारने के लिए दौड़ते हैं. फिल्म का ये सीन काफी ज्यादा फेमस हुआ था.
इसपर कई मीम्स भी बने थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस सीन में नजर ने वाली नौकरानी वनिता खरात रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस है.वनिता फिल्म में जैसी दिख रही हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल परे हैं.
वनिता रियल लाइफ में काफी हॉट और बोल्ड है. वनिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और फैन्स के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले वनिता के करवाए टॉपलेस फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.
अपनी टॉपलेस फोटो को शेयर करते हुए वनिता ने लिखा था कि, वो अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं. साथ ही उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि उन्हें अपने शरीर और उसकी बनावट से प्यार करना चाहिए.बताते चलें कि वनिता ने कबीर सिंह में शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का रोल निभाया था. जो काफी फेमस हुआ था.