LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

योगी सरकार ने प्रशासनिक में किया बड़ा फेरबदल किये कई अधिकारियों के तबादले

योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत 18 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं, जबकि सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर तैनात किए गए हैं.

कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) उपाध्‍यक्ष का चार्ज ले लिया गया है. कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया नया उपाध्यक्ष बनाया गया है.

गोरखपुर के डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को गोरखपुर के डीएम के पद पर तैनाती दी गई है. पांडियन को अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करने को मंजूरी दे दी गई है.

सचिव बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह को महानिदेशक स्कूल शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जहरीली शराब कांड में तमाम लोगों की मौत से चर्चा में रहे अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है.

मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. अब अलीगढ़ की कमान संभालेंगी. सहारनपुर के मंडलायुक्त एवी. राजामौलि को हटाकर खाद्य आयुक्त बनाया गया है. सहारनपुर के मंडलायुक्त पद पर अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे लोकेश एम. को तैनाती दी गई है.

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान को निदेशक उद्योग कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है. लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वाराणसी के सीडीओ मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

नगर आयुक्त वाराणसी गौरांग राठी अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे. देवरिया के सीडीओ रहे शिवशंरप्पा जीएन. को नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम के पद पर तैनात किया गया है.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. सहारनपुर विकास प्राधिकरण के प्रेम रंजन सिंह अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे.

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तैनात किया गया है.

Related Articles

Back to top button