LIVE TVMain Slideखबर 50देश

राजधानी लखनऊ समेत इन राज्यों को अभी और करना होगा बारिश का इंतेज़ार

सावन का महीना शुरू होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम सूखा है. उमस से लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में दो से तीन दिन के बाद मौसम में बदलाव का आसार जताते हुए अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 28 जुलाई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके प्रभाव से देशभर की मौसमी गतिविधियां बहुत प्रभावित होंगी.

उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून में तेजी देखने को मिलेगी. फिलहाल लखनऊ समेत प्रदेश में छिटपुट बारिश और बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी.

रविवार को भी राजधानी लखनऊ में चटख धूप के साथ बादलों की आवाजाही बरकरार रही. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. लगातार दो दिनों से तापमान में बढ़त देखी जा रही है. रविवार को भी अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया‌.

यह सामान्य से 3.3 और 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था‌. आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता की मानें तो सोमवार को बादलों की आवाजाही रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं प्रदेश में कुछ जिलों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button